Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2023-03-02 5

फाल्गुन माह में आने वाली रंगभरी एकादशी का बहुत ज्यादा महत्व है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु के साथ माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. रंगभरी एकादशी के दिन काशी में भी रंग और गुलाल उड़ते हैं और भगवान शिव का गुलाल से खास श्रृंगार किया जाता है. शिव भक्त होली के रंगों से सराबोर होते हैं. रंगभरी एकादशी 03 मार्च 2023 को है. हिंदू मान्यता के अनुसार, जो भक्त इस दिन शिवजी को लाल गुलाब अर्पित करता है. उसे धन और समृद्धि प्राप्त होता है, परिवार भी खुशहाल होता है. रंगभरी एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप इस रंगभरी एकादशी का व्रत रखने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आप ये जान लें इस व्रत में क्या खा सकते है और क्या नहीं.

Rangbhari Ekadashi which falls in the month of Phalgun has great importance. On this day devotees worship Lord Vishnu along with Mother Parvati and Lord Shankar and keep a fast. On the day of Rangbhari Ekadashi, colors and gulal also fly in Kashi and Lord Shiva is specially decorated with gulal. Shiva devotees get drenched with the colors of Holi. Rangbhari Ekadashi is on 03 March 2023. According to Hindu belief, the devotee who offers red rose to Lord Shiva on this day. He gets wealth and prosperity, the family also becomes happy. Rangbhari Ekadashi is also known as Amalaki Ekadashi. If you are thinking of observing the fast of this Rangbhari Ekadashi, then before that you should know what you can eat and what not during this fast.

#RangbhariEkadashi2023 #kyakhayekyaNahi #Amalakiekadashi2023

Videos similaires